Facilities
राष्ट्रीय सेवा योजना
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयां संचालित हैँ। प्रत्येक इकाई में एक सौ छात्र / छात्राएं हैँ। इसमें छात्र / छात्राओं द्वारा एक दिवसीय एवं सात दिवसीय शिविरों में सहभागिता कर राष्ट्रीय महत्व के कार्य संपादित किये जाते हैँ।
रोवर्स / रेंजर्स
भारत स्काउट एवं गाइड संस्था द्वारा महाविद्यालय को रोवर्स क्यू एवं रेंजर्स टीम स्वीकृत हैं इसके अंतर्गत 24 छात्र एवं 24 छात्राओं का पंजीकरण होता हैं, पंजीकरण के उपरांत जिला स्काउट गाइड संस्था के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाता हैं। कुशल एवं योग्य रोवर्स / रेंजर्स विभिन्न प्रशिक्षणों को प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हैँ।
महाविद्यालय पत्रिका
महाविद्यालय द्वारा वार्षिक पत्रिका "पारिजात प्रभा" का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की स्वरचित रचनाएँ समसामयिक विषयों के लेख, व्याख्यान तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर गतिविधियों, कार्यकलापों का विवरण, तस्वीरों के माध्यम से मुद्रण कर प्रकाशित की जाती है। "पारिजात प्रभा" में प्रकाशन हेतु इच्छुक छात्र / छात्राएं अपने लेख, कविताएँ आदि माह सितम्बर तक मुख्य संपादक के पास अवश्य जमा कर दें।
विभागीय परिषदें एवं समारोह
महाविद्यालय में प्रतिवर्ष विज्ञान परिषद एवं वाणिज्य परिषद का गठन किया जाता है जिनके द्वारा समय - समय पर छात्रों की परस्पर वाद - विवाद, निबंध, चार्ट इत्यादि प्रतियोगिताएँ करायी हैं महाविद्यालय मे संपादित विभिन्न क्रिया - कलापों में स्थान पाये छात्र / छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाता है तथा प्रत्येक संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र / छात्रा को भी पुरस्कृत किया जाता है। प्रत्येक विभाग में ऐसे छात्र / छात्रा को भी पुरस्कृत किया जाता है जिसकी कक्षा में उपस्थिति सबसे अधिक होती है।