Sports
क्रीड़ा एवं खेलकूद
युवाओं के शारीरिक सौष्ठव एवं व्यक्तित्व विकास में खेल-कूद की एक विशेष भूमिका हैं। इसके साथ ही क्रीड़ा सम्बन्धी गतिविधियाँ ऊर्जावान नौजवानों को एक सही दिशा प्रदान कर उनमें अनुशासन का भाव जगाती हैं इन्ही बिन्दुओ को दृष्टिगत रखते हुए तथा महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के समग्र विकास हेतु क्रीड़ा संबंधी समस्त सुविधाएँ महाविद्यालय में विद्धमान हैं। साथ ही एक विशाल क्रीडांगन भी उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों में क्रीड़ा के प्रसार हेतु एक समर्पित क्रीड़ा प्रभारी महाविद्यालय में कार्यरत हैं।