Admission

प्रवेश नियम

प्रवेश पूर्णतया मेरिट के आधार पर होगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटोँ पर ही होगा।
स्नातक स्तर   निर्धारित सीटें
  जीव विज्ञान वर्ग 60
  गणित वर्ग 60
  वाणिज्य संकाय 60
स्नातकोत्तर स्तर    
  एम.एस-सी गणित 60
  एम० कॉम 60

नोट : शासन के पत्र संख्या 404 / सत्तर -1 2006 -17 (18) / 06 द्वारा सूचित माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय / आदेश दिनांक 22.09.2005 के द्वारा निर्धारित सीट एवं निर्धारित प्रवेश तिथि के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं होगा।

अन्य महत्वपूर्ण नियम एवं आवश्यक सूचनाएं -

1. प्रवेशार्थी को बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु संबंधित वर्ग की इण्टरमीडिएट परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक तथा बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 45% अंक होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु दोनों वर्ग में 5% की छूट न्यूनतम सीमा में देय है। एम०काम० / एम०एस०-सी० (गणित) में प्रवेश हेतु क्रमशः बी०कॉम० तथा बी०एस-सी० में, 45% अंक होना आवश्यक है।
2. आवेदन पत्र निर्धारित तिथि के अन्तर्गत प्राप्त कर वांछित प्रमाण-पत्रों सहित निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रवेश आवेदन फार्म एक संकाय से दूसरे संकाय के लिए स्थानान्तरित नहीं किया जायेगा।
3. प्रवेश सम्बन्धी कार्य प्रवेश समिति द्वारा किया जायेगा तथा प्रवेश योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। योग्यता से चयनित अभ्यर्थियों की सूचि सूचनापट पर लगी दी जायेगी। साक्षात्कार एवं शुल्क जमा करने की निर्धारित तिथि तक योग्यता सूचि में चयनित अभ्यर्थी के शुल्क न जमा करने की दशा में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी प्रवेश हेतु ले लिए जायेंगे जो विश्वविदयालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक ही सम्भव होगा।
4. प्रवेश में आरक्षण के नियमोें का पूर्णतया होगा।
5. क्षैतिज रूप से निम्नलिखित आरक्षण उपलब्ध होंगे-
1. शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए - 3 प्रतिशत
2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आश्रितों (पुत्र / अवविवाहित पुत्री / पौत्र / प्रपौत्र ) के लिए -2 प्रतिशत
3. भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध में अपंग रक्षाकर्मी के लिए तथा युद्ध में शहीद रक्षाकर्मियों के पाल्यों के लिए - 2 प्रतिशत
4. कारगिल में शहीद / विकलांग सैनिकों के आश्रित के लिए - 1 प्रतिशत
5. कश्मीर के विस्थापितों के लिए - 1 प्रतिशत
6. सभी प्रवेशो में खेल- कूद, एन०सी०सी० इत्यादि के अंक निम्न प्रकार से दिए जायेंगे -
A . राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय या अंतर्विश्वविद्यालयी खेल - कूद प्रतियोगिता, व्यक्तिगत स्पर्धा में -
प्रथम आने पर - 3 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
द्वितीय आने पर - 2 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
तृतीय आने पर - 1 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
B. एन०सी०सी० 'सी' प्रमाण - पत्र पर
3 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
एन०सी०सी० 'बी' प्रमाण - पत्र पर
2 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
एन०सी०सी० 'एक' वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त करने पर
1 प्रतिशत (प्राप्ताकों के अधिकतम योग का)
7. उ.प्र. शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद द्वारा लिये गये निर्णयों के अनुसार निम्न प्रकार के अभ्यर्थी का प्रवेश कदापि सम्भव नहीं होगा :-
* जिन्हें इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किए एक वर्ष से अधिक हो गया है।
* जिन्हें किसी भी आपराधिक प्रकरण में दंडित किया जा चुका हो या जिन पर अभियोग चल रहा हो अथवा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जिनके ऊपर कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई हो।
* ऐसे अभ्यर्थी जो पिछली परीक्षा में अनुत्तीण हो गए हों या जिन्होंने परीक्षा छोड़ की हो या जो अनुचित साधन प्रयोग में पकडे गए हों।
* जिन्होंने प्रथम वर्ष परीक्षा व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण की हो।
* जिन्होंने इण्टरमीडिएट परीक्षा दो से अधिक प्रयासों में उत्तीर्ण की हो।
* जिनके प्रवेश आवेदन - अपूर्ण हों तथा मूल प्रमाण -पत्र न हों।
* ऐसे अभ्यर्थी जो सेवारत हैं। प्रवेश हेतु अर्ह नहीं होंगे।
* अध्यादेशों में प्रविधानुसार प्राचार्य किसी भी अभ्यर्थी को बिना कारण बतायें प्रवेश देने से मना कर सकते हैं।