Work From Home: जिन-जिन व्यक्तियों को आज के इस समय में नौकरी नहीं मिल रही और इसी वजह से आप बहुत ही परेशान हो रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। मतलब कि, आपको यहां पर घर बैठे 2 से 3 घंटे का पार्ट टाइम काम (Part Time Work) करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यह बताया गया है। इस जमाने में बिना पैसों के जीवन व्यतीत करना बड़ा ही मुश्किल कार्य है। क्योंकि, महंगाई तो दिन में दिन आसमान छुती जा रही हैं।
अगर कोई भी चीज कुछ भी खरीदना हो तो हमें पैसों की जरूरत पड़ती है। अब इसके बीच लोगों को नौकरियां भी नहीं मिल रहीं। इसी वजह से लोग क्या करें यही सोच सोच कर परेशान होते जा रहे हैं। लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की बिल्कुल जरुरत नहीं। क्योंकि, हमने इस लेख में 4 तरीकों के बारे में बताया हैं, जिसकी सहायता से आप घर बैठे 20 से 25 हजार रुपए तक कमाई (Income) कर सकते हैं।
टेलीकॉलर का जॉब करें
जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल रहीं वह घर बैठकर टेलीकॉलर की पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) कर सकते हैं। यह काम आपको SquadStack वेबसाइट के माध्यम से मिल सकता है। यहां पर पार्ट टाइम नहीं बल्कि फुल टाइम भी काम ढूंढा जा सकता है। हालांकि, यह काम करने के लिए आपके पास कुछ स्किल होनी चाहिए।
क्योंकि इसी स्किल के जरिए आपको यहां पर काम मिलने वाला है। जिनमें से सबसे पहले आपकी कम्युनिकेशन स्किल उत्कृष्ट होनी चाहिए। जबकि, इसके अलावा आगे वाले व्यक्ति से बातचीत करने का कौशल होना चाहिए। इस नौकरी से आप महीने की 20 से 25 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं।
फॉर्म फिलिंग का काम करें
अगर आप एक हाउसवाइफ या फिर हाउस हस्बैंड हैं, तो आप फॉर्म्स फीलिंग का सबसे आसान काम कर सकते हैं। हालांकि, इस काम को कॉलेज में जाने वाले छात्र भी कर सकते हैं। आपको यह काम हर रोज 2 से 3 घंटे तक करना होता है। अब आप कहोगे कि यह जॉब (Job) कहां मिलेगी।
तो देखिए इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको Click India की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर इस नौकरी को ढूंढना है। आपको यहां पर आसानी से काम मिल जाएगा। इस जॉब से महीने के 15 से 18 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं।
Subject Matter Expert की जॉब करें
आप लोग इस नौकरी के बारे में पहली बार ही सुन रहे होंगे। जिस भी व्यक्ति को एक विशेष टॉपिक या फिर क्षेत्र में बहुत सारा ज्ञान है या फिर किसी विषय में आप माहिर है, तो आप अपना दिमाग लगाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा (Earn Online Money) सकते हैं।
यहां पर आप बच्चों के सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके द्वारा दिए गए जवाब से छात्र संतुष्ट हो जाता है, तो वह आपको पैसे देते हैं। यह काम आप Chegg India प्लेटफार्म पर जैसी वेबसाइट पर आसानी से कर सकते हैं। आप यह नौकरी करके 15 से 16 हजार तक पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट लिखने का काम करें
अगर आप अच्छा कंटेंट लिखना जानते हैं या फिर लिखना आपको काफी पसंद है, तो इसी पसंद से आप घर बैठे सिर्फ लिखकर पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में ऐसे कई सारे ब्लॉगर्स हैं, जिनको अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखने के लिए कंटेंट राइटर्स चाहिए होते हैं। यदि आपको नौकरी (Job) नहीं मिल रही।
तो आप इस काम को घर बैठकर आसानी से 20 से 22 हजार रुपए तक की सैलरी कमा सकते हैं। आप इस काम की तलाश Internshala, LinkedIn, Apna जैसी वेबसाइट पर कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको इसके अलावा विभिन्न प्रकार की जॉब देखने को मिलती हैं।