SBI RD Scheme: जो लोग ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां हर महीने निवेश किया जा सकें और बंपर रिटर्न हासिल किया जा सकें। तो ऐसी ही स्कीम सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) की ओर से चलाई जा रही है। जिसमें आपको हर महीने पैसे निश्चित अवधि तक जमा करने होते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग ब्याज दिया जाता है।
वरिष्ठ नागरिकों को आम नागरिकों के तुलना में 0.50 प्रतिशत ब्याज अतिरिक्त दिया जाता है। जिसे अगर कोई सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो उनको बढ़िया रिटर्न मिलता हैं। अगर लॉक इन पीरियड की बात की जाएं तो आपको यहां पर 5 सालों तक निवेश करना पड़ता है। अगर वहीं आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो इस आरडी स्कीम (RD Scheme) को और 5 सालों के लिए एक्सटेंड यानी बढ़ा सकते हैं।
एसबीआई आरडी स्कीम की ब्याज दरें
अगर कोई आदमी व्यक्ति 1 साल के लिए निवेश करता हैं, तो उनको 6.80 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है और वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसके अलावा 2 साल के लिए निवेश करने पर 7 प्रतिशत तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है।
3 से 4 सालों के लिए पैसे निवेश करेंगे, तो आपको 6.50 फीसदी ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। अगर वहीं सामान्य व्यक्ति 5 साल और 10 सालों तक पैसे जमा करते हैं, तो आपको 6.50 फ़ीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फ़ीसदी ब्याज दे दिया जाता हैं।
क्या है इस स्कीम की विशेषताएं?
सबसे पहले आप एसबीआई की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (SBI Reccuring Deposit Scheme) में न्यूनतम राशि 100 रुपए जमा कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अनलिमिटेड पैसा जमा किया जा सकता हैं। इसके अलावा आपको 1 साल से लेकर 10 साल तक निवेश करने की सुविधा मिलती हैं। यहां पर सामान्य नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
इतना ही नहीं बल्कि यहां पर नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं। पैसों की आवश्यकता पड़ने पर निवेशक जमा किए गए पैसों से लोन ले सकता है। जानकारी के मुताबिक जमा किए गए पैसे से आप लगभग 90% लोन राशि (Loan Amount) ले सकते हैं। अगर आप गलती से महीने का भुगतान करना भूल जाते हैं, तो ऐसे में बैंक आपके ऊपर जुर्माना लगाती है।
5 सालों में मिलेगा 3.54 लाख रुपए का रिटर्न
एसबीआई की आरडी स्कीम (RD Scheme) में आपको इतना सारा रिटर्न का लाभ लेना हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले हर महीने 5 हजार रुपए लगातार 5 सालों तक निवेश करना होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो आपको इन 5 सालों में लगभग 3 लाखों रूपयों का इन्वेस्टमेंट (Investment) करना होगा।
फिर उसके बाद 6.50 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से आपको 54 हजार 957 रुपए अनुमानित वापसी मिलेगी। जबकि, परिपक्वता पर पूरी रकम 3 लाख 54 हजार 957 रुपए मिलेगी।
नौकरी का टेंशन छोड़ों और इस बिजनेस को शुरू करो, महीने की 30,000 रुपए कमाई पक्की