Join Group

WhatsApp

SBI Annuity FD Scheme: 5 लाख की FD करें, 3 सालों तक हर महीने मिलेंगे 15,438 रुपए, जाने कैसे?

SBI Annuity FD Scheme: जो भी लोग ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं। जिसमें अगर एकमुश्त राशि जमा करे तो हर महीने पैसे कमाए जा सकें। तो ठीक ऐसे ही योजना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से चलाई जा रही है। जिसका नाम एसबीआई एन्युटी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Fixed Deposit Scheme) हैं। इसमें अगर आप एक साथ रकम डिपॉजिट करते हैं, तो आपको हर महीने ब्याज के रूप में पैसे मिलते हैं।

इस योजना को एसबीआई ने इसलिए लॉन्च किया हैं। ताकि अपने कस्टमर को पूरी तरह से आर्थिक सुरक्षा मिल सकें। अभी के समय में आपके पास सुनहरा अवसर हैं, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यहां पर जितने चाहे उतने पैसे एकमुश्त निवेश (One-time Investment) कर सकते हैं। जिस पर बैंक आपको हर महीने ब्याज (Interest) देता रहेगा जो आपके बैंक अकाउंट में जमा होता रहेगा।

क्या हैं एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम?

एसबीआई द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में आपको वन टाइम पैसे जमा करने होते हैं। जिसके बाद आपको हर माह मूल रकम के एक भाग के साथ आपको ब्याज दिया जाता है। अगर ब्याज दरों की बात की जाए तो आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आपको 7 प्रतिशत सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फिसदी इंटरेस्ट मिलता हैं।

एसबीआई बैंक के ग्राहक एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Annuity) में अधिकतम 10 वर्ष तक पैसा जमा करके रख सकते हैं। हालांकि, आप अलग-अलग अवधि के लिए भी अपना पैसा लगा सकते हैं। जैसे की 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने या फिर 120 महिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की खासियत यह है कि आप जितने भी अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो आपको सभी पर एक जैसा ही ब्याज प्रदान किया जाता है।

इस स्कीम के बारे में जानकारी

देश में किसी भी एसबीआई बैंक में जाकर इस स्कीम का अकाउंट खोल सकते हैं। आप इसमें कम से कम 1 हजार रुपए से पैसे (Money) जमा करने की शुरुआत कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम के लिए कोई लिमिट सेट नहीं की गई हैं। अकाउंट खोलते समय आप अपने परिवार में से बेटी, बेटा या फिर अपने पत्नी को नॉमिनी बना सकते हैं।

खाता खोलने के बाद निवेशकों को एक यूनिवर्सल पासबुक बैंक की ओर से दी जाती हैं। निवेशकों को आर्थिक (Financial) समस्या आने पर इस जमा की गई अमाउंट से तकरीबन 75 फ़ीसदी तक लोन निकाला (Loan Withdrawal) जा सकता हैं।

कैसे मिलेंगे 3 सालों तक 15,438 रुपए?

हम जो यह कैलकुलेशन बता रहे हैं, वह एक उदाहरण के तौर पर बता रहे हैं। मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 3 सालों के लिए 5 लाख की FD करता है।

तो उनको 7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 15 हजार 438 रुपए उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे। यहां पर आप जितने साल के लिए निवेश करेंगे उतने साल तक आपको हर महीने पैसे मिलते रहेंगे।

Leave a Comment