Join Group

WhatsApp

Post Office SSY Scheme: बेटी के नाम पर जमा करें 24 हजार रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपए, देखें कैलकुलेशन

Post Office SSY Scheme: अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य तथा शादी को लेकर चिंतित हैं, तो अब से आपको चिंता करने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने खास बेटियों के लिए एक योजना की शुरुआत की हैं। जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) रखा गया हैं। इस योजना के तहत बेटियों के नाम पर माता-पिता को हर साल पैसे जमा करने होते हैं।

फिर उसके बाद जब यह अकाउंट मैच्योर हो जाता है, तब आपको लाखों रुपए का रिटर्न (Return) वापस मिलता हैं। हालांकि, इसका पूरा कैलकुलेशन आपको नीचे की तरफ बताया गया हैं। इस योजना में निवेश करने के फायदे यही है कि आपको यहां पर बाकी स्कीमों से ज्यादा ब्याज प्रदान किया जाता हैं। जबकि, इस पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Interest) का फायदा भी मिलता हैं। यानी आपकी बेटी इस योजना के माध्यम से लखपति बन सकती हैं।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। इस योजना की शुरुआत इसीलिए की गई हैं। ताकि गरीब घर की लड़की को आगे जाकर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलें। इसके अलावा बहुत से ऐसे गरीब परिवार होते हैं। अगर उनको बेटी होती हैं, तो वह उस बेटी को सर का बोझ समझ लेते हैं। क्योंकि, आगे जाकर लड़की की पढ़ाई और शादी के लिए खर्च करना पड़ता हैं।

इसी वजह से अधिकतर लोग लड़की पैदा होने पर ज्यादा खुश नहीं होते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैं। ताकि गरीब घर के लोग हर साल थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर (Save Money) अगर इसमें निवेश करेंगे तो उनका मैच्योरिटी पर बहुत सारा रिटर्न दे सकें। इस योजना में परिवार की केवल 2 ही बेटियों के नाम पर अकाउंट‌ (Account) खोला जा सकता हैं।

निवेश करने पर मिलेंगे ये लाभ

यदि आप पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको यहां पर सबसे ज्यादा ब्याज प्रदान किया जाता है, जो लगभग 8.20 प्रतिशत मिलता हैं। इसके अलावा जमा राशि पर आपको गारंटीड रिटर्न का लाभ मिलता हैं। इस योजना में मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं।

क्योंकि, यहां पर इनकम टैक्स की धारा 80 से के अंतर्गत सालाना 1.50 लाख रुपए तक की छूट दी जाती है। इस योजना में लड़की के माता-पिता हर साल न्यूनतम राशि 250 रुपए से निवेश (Investment) करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट (Post Office Scheme Account) को आप देश में किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं।

24 हजार रुपए पर जमा करने पर मिलेंगे 11 लाख रुपए

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट साल 2025 में ओपन करने वाले हैं और आपकी बेटी की उम्र 5 साल हैं, तो यह अकाउंट साल 2044 में जाकर मैच्योर यानी परिपक्व हो जाएगा।

यदि आप हर साल 24 हजार रुपए लगातार 15 सालों तक निवेश (Invest) करते हैं, तो आपको 15 सालों तक 3 लाख 60 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल ब्याज 7 लाख 48 हजार 412 रुपए मिलेगा और मैच्योरिटी वैल्यू ‌11 लाख 8 हजार 412 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment