Mutual Fund Scheme: हमारे भारत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का नाम सुनते ही इंश्योरेंस पॉलिसी का ध्यान आता है। क्योंकि, इस कंपनी के माध्यम से हजारों की संख्या में योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जिसमें लगभग करोड़ों लोगों ने अपना बीमा (Insurence) भी करवाया है। लेकिन क्या आपको पता है? इसी कंपनी की कुछ म्युचुअल फंड स्कीम्स भी हैं। तो देखिए एलआईसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की म्युचुअल फंड स्कीम्स भी पेश करती है।
जबकि, इन एलआईसी म्युचुअल फंड योजनाओं (Mutual Fund Scheme) की इक्विटी स्कीम का प्रदर्शन पिछले सालों से बहुत ज्यादा जबरदस्त रह रहा हैं। हालांकि कुछ ऐसी भी स्कीमें है, जिसने इन 10 सालों में निवेशकों को 12 फ़ीसदी से लेकर 16 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से तगड़ा रिटर्न दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्कीम्स में निवेश करने वाले लोगों का लगभग 4 गुना तक पैसा बढ़ा हैं। अगर आपको भी इन योजनाओं के बारे में जानना है, तो आर्टिकल को पढ़ें।
LIC Mutual Fund Nifty Next 50 Index Fund
एलआईसी की सबसे लोकप्रिय म्युचुअल फंड स्कीम जिसका नाम निफ़्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड हैं। इसने निवेशकों को लंप सम निवेश पर लगभग 13.31% रिटर्न दिया है। जिन लोगों ने इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपए एकमुश्त निवेश किए थे। अब उनके पैसे बढ़कर 3 लाख 48 हजार 885 रुपए हो गए हैं।
जबकि, जिन-जिन लोगों ने इसी स्कीम की एसआईपी में निवेश किया था। उनको 10 सालों में करीब 14.87 फ़ीसदी रिटर्न मिला है। मतलब की अगर उन्होंने 10 हजार रुपए की एसआईपी की होगी। तो उनको 10 सालों में 30 लाख 10 हजार 26 रुपए का रिटर्न मिल गया है।
LIC Mutual Fund BSE Sensex Index
निवेशकों को एलआईसी के इस बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड ने 10 सालों में लंप सम निवेश पर करीब-करीब 12 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। जिन लोगों ने 10 साल पहले वन टाइम 1 लाख रुपए की राशि निवेश की थी, अब उनकी राशि बढ़कर 3 लाख 10 हजार 585 रुपए हो गई है।
वहीं एसआईपी में पिछले 10 साल से निवेश करने वाले व्यक्तियों को 13.59 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला है। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो उन लोगों को 10 सालों में लगभग 27 लाख 94 हजार 825 रुपए का रिटर्न मिल गया है।
LIC Mutual Fund Infrastructure
एलआईसी की म्युचुअल फंड स्कीम जिसका नाम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड हैं। इस फंड ने लगभग 10 सालों में निवेशकों को लंप सम निवेश करने पर 16.14% सालाना रिटर्न मिला है। अगर 10 सालों पहले जिन्होंने इस स्कीम में 1 लाख रुपए जमा किए हैं, अब उनके पैसे बढ़कर 4 लाख 46 हजार 497 रुपए हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने इस फंड स्कीम की एसआईपी में 10 साल पहले निवेश किया हैं, तो उनको इन 10 सालों में तकरीबन 21 प्रतिशत प्रतिवर्ष रिटर्न मिला है। मतलब कि, अब इन लोगों को मैच्योरिटी पर 43 लाख 2 हजार 788 रुपए मिले होंगे।