Join Group

WhatsApp

HDFC Loan EMI: 4, 5, 6 सालों के लिए 3 लाख का लोन लिया तो कितनी बनेगी EMI? समझिए पूरा कैलकुलेशन

HDFC Loan EMI: जिन लोगों को पैसों की अभी इस वक्त सख्त जरूरत है। लेकिन आप कहीं से भी पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको बिल्कुल दुःखी होने की आवश्यकता नहीं, अगर आप हर महीने पैसे (Money) कमाते हैं तो। क्योंकि यदि आपको पैसों के मामलों में अर्जेंट काम आया है। किंतु आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे हैं।

तो ऐसी स्थिति में आप सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी की मदद ले सकते हैं। जी हां यह बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर ग्राहकों के लिए लोन पेशकश करती है। अगर आपकी महीने की कमाई 25 हजार रुपए से अधिक है, तो आपको यहां से जरूर कम इंटरेस्ट पर लोन मिल जाएगा। तो आईए जानते एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Bank Personal Loan) के बारे में जानकारी।

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

आप लोगों को बता दे कि यहां पर यह बैंक न्यूनतम 10.90 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत सालाना ब्याज दर (Interest Rate) से लोन ऑफर करती हैं। पात्र व्यक्ति यहां से अधिकतम 40 लाख रुपए तक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई (Personal Loan Apply) कर सकते हैं।

जबकि, कर्ज चुकाने के लिए आपको यहां पर 6 साल का समय दिया जाता है। प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 6 हजार 500 रुपए तक लग सकती हैं। एचडीएफसी बैंक उन्हीं लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। जिनकी हर महीने की इनकम कम से कम 25 हजार या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता

जो भी व्यक्ति पर्सनल लोन लेने हेतु आवेदन करने की इच्छा रख रहे हैं, उनकी HDFC Bank के मुताबिक पात्रता होनी अनिवार्य है। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक जगह के कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, ये लोग व्यक्तिगत लोन ले सकते हैं। लोन के लिए अप्लाई करते समय आपकी कम से कम उम्र 21 साल जबकि, अधिकतम उम्र 60 साल के बीच रहनी चाहिए।

सबसे महत्वपूर्ण बात की आपको किसी भी कंपनी के साथ कार्य करने का लगभग 1 साल का अनुभव होना चाहिए। जिन लोगों का बैंक में सैलरी अकाउंट (Salary Account) है, उनकी मासिक आय 25 हजार रुपए होनी चाहिए और जिन लोगों का सैलरी अकाउंट नहीं है, उन लोगों की मासिक इनकम 50 हजार रुपए होनी आवश्यक है।

4 सालों के लिए 3 लाख का लोन लेने के बाद कितनी बनेगी EMI?

अगर कोई भी व्यक्ति 3 लाख रुपए का व्यक्तिगत लोन 4 सालों के लिए लेता हैं, तो आपको 10.90 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपकी मंथली की 7 हजार 739 रुपए ईएमआई बनेगी।

जबकि, टोटल इंटरेस्ट 71 हजार 477 रुपए भरना होगा। पूरी अमाउंट की बात करें तो 3 लाख 71 हजार 477 रुपए बैंक को लौटाने होंगे।

3 लाख का लोन 5 सालों के लिए लेने पर बनेगी इतनी EMI

5 सालों के लिए 3 लाख का लोन लेने पर 10.90 फ़ीसदी ब्याज दर से आपकी महीने की EMI 6 हजार 508 रुपए बनेगी।

जबकि, इसी के साथ पूरा ब्याज 90 हजार 467 रुपए बनेगा और यह सब कुछ मिलाकर संपूर्ण राशि 3 लाख 90 हजार 467 रुपए वापस देनी होगी।

6 साल के लिए 3 लाख लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI?

उदाहरण के लिए अगर आप 6 साल के लिए 3 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो उसपर आपकी मंथली की ईएमआई 10.90 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से 5 हजार 695 रुपए बनेगी।

जबकि, इस पर 6 सालों में 1 लाख 10 हजार 31 रुपए ब्याज बनेगा। प्रिंसिपल अमाउंट और टोटल इंटरेस्ट को जोड़ दे तो संपूर्ण‌ अमाउंट 4 लाख 10 हजार 31 रुपए बनती है।

Leave a Comment