Business Idea: आज की इस दुनिया में महंगाई दिन में दिन काफी बढ़ती जा रही है और इसी दौर में नौकरी मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है। इसी वजह से अधिकतर युवाओं को नौकरी की टेंशन बार-बार सताती रहती है। क्योंकि, अगर नौकरी ही नहीं की तो पैसे कहां से कमाएंगे और अपना गुजारा कैसे कर पाएंगे ऐसे हर एक युवा सोचता हैं।
लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं। क्योंकि, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बहुत ही कम लागत से शुरू होने वाले एक बिजनेस आइडिया (Low Investment Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस की खास विशेषता यही है कि आप कम लागत से हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
कहां खोलें चाय स्टॉल बिजनेस
दरअसल, हम आपको चाय बिजनेस (Tea Business) ,के बारे में बताने जा रहे हैं। इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनका दिन बगैर चाय पीने से शुरू ही नहीं होता। अगर ऐसे में आप चाय का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपकी चाय की दुकान खूब चल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको सही जगह का चुनाव करना अत्यंत जरूरी होता हैं।
आपको टी स्टॉल का बिजनेस (Tea Stall Business) कॉलेज ऑफिस या फिर किसी फैक्ट्री के बाहर शुरू करना चाहिए। जिससे कि आपको अधिक मात्रा में कस्टमर मिल सकें। इसके अलावा आप कोर्ट के बाहर भी इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि, यहां पर भी लोगों की काफी भीड़-भाड़ रहती हैं। इसके पश्चात बस स्टैंड, सिनेमा के पास और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर यह बिजनेस चलने की बहुत सारी संभावना हैं।
इन सामानों की पड़ेगी ज़रूरत
टी स्टॉल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ती हैं। जिनमें से चाय पत्ती, शक्कर, दूध, अदरक, लौंग, इलायची और काली मिर्च। इसके अलावा आप अधिक बिजनेस बढ़ाने के लिए अलग-अलग चाय भी बना सकते हैं।
जैसे कि मसाला चाय, लेमन टी, पुदीना टी, ग्रीन टी, तंदूरी टी और ब्लैक टी बना सकते हैं। इसके पश्चात आपको गैस स्टोव, सिलेंडर, सौसपेन, केतली, स्टील के चम्मच, स्टील का कंटेनर, टोंग स्टील, प्लास्टिक की ट्रे, स्ट्रेनर, कप ग्लास और पेपर ग्लास की जरूरत पड़ेगी।
कितना निवेश करना पड़ेगा?
आपको ऊपर बताया गया सभी सामान का हिसाब लगाया जाए तो यह कम से कम 7 से 8 हजार रुपए तक मिल जाएगा। यहां पर आप आप यह बिजनेस एक स्टॉल के रूप में और एक दुकान के रूप में खोल सकते हैं।
यदि आप स्टॉल खोलते हैं, तो आपको 10 हजार रुपए तक का पूरा खर्चा आ जाएगा और वहीं दुकान से इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आपको 15 हजार रुपए तक निवेश करना पड़ेगा।
कितना मुनाफा कमा सकते हैं?
सबसे पहले आपको बता दे की अगर आप चाय का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको उस पर लगभग 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता हैं। उदाहरण के लिए अगर आप एक चाय कप केवल 10 रुपए में बेचते हैं।
और ऐसी आप दिन की 200 चाय बेचते हैं, तो इस हिसाब से आप रोजाना कमाई 2 हजार रुपए और महीने की 60 हजार रुपए तक की कमाई शुरुआत में कर सकते हैं। जबकि, इस पर आपको शुद्ध प्रॉफिट (Profit) 30 हजार रुपए मिलता हैं।